हैलो बीकानेर। आज बीकानेर में डागा चौक में चल रहा पोल अर्थिंग का कार्य मौहल्ले वासियों ने बंद करवाया दिया। मौहल्ले वासियों ने बताया की अर्थिंग का काम कर रहे कर्मचारियों के पास ना तो रोड कट का आर्डर है ना ही अर्थिंग करने का कोई आर्डर है।
बीकानेर में 200 से अधिक पोल पर अर्थिंग का काम हो चुका है। मौहल्ले वासियों ने बताया की अर्थिंग के कार्य में सही मेटिरल नहीं डाला जा रहा है । कोलकाता की कंपनी के द्वरा चल रहा अर्थिंग का काम ।
मौके पर काम कर रहे पर्यवेक्षक अख्तर (supervisor) के पास रोड कट व अर्थिंग के काम का आर्डर ही नहीं है मौके पर पर्यवेक्षक ने JEN. कृष्ण मुरारी को फोन कर बुलाया लेकिन करीबन 2 घंटे इंतज़ार करने पर भी JEN. कृष्ण मुरारी नहीं पहुचे तो डागा चौक के मौहल्ले वासियों ने काम को बंद करवा दिया।