Share

मोटर साईकिल चोरी की वारदान करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जा से 07 मोटर साईकिल बरामद

हैलो बीकानेर।  शहर बीकानेर में आये दिन हो रही मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को उजागर करने हेतु श्री सवाई सिंह गोदारा, आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के निर्देशानुसार आना थाना गंगाशहर में एक टीम गठित कर मोटर  साईकिल चोरी करने वालों की धर पकड़ हेतू विशेया टीम गठित की गई। पुलिस थाना गंगाशहर के कानि श्री हरेन्द्र सिंह 1388 को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर आज दिनांक 16-09-2017 को मुल्जिम शुभकरण पुत्र देवकिशन जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी कुम्हारो का मोहल्ला भीनासर गंगाशहर बीकानेर व विजय कुमार पुत्र खेमाराम नाई उम्र 35 साल निवासी चित्रा आईस फैक्ट्री के पास भीनासर गंगाशहर बीकानेर को गिरफ्तार किय गया। इन दोनों मुल्जिमानों ने बीकानेर शहर में पुलिस थाना कोटगेट में गणपति प्लाजा, भैरूजी की गली, के.ई.एम. रोड, पुलिस थाना सदर में कचहरी परिसर, पुलिस थाना जामसर में खारा व बीकानेर षहर में मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया है। उक्त मुल्जिान के कब्जे से तीन हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस, एक बजाज डिस्कवर, दो हिरो होण्डा पैशन, एक हिरो प्लस मोटर साईकिल बरामद की गई। मुल्जिम शुभकरण नशा करने का आदि है। मुल्जिम शुभकरण मोटर साईकिल ठीक कने का मिस्त्री है जो मास्टर की से मोटर साईकिल का लोक खोलकर मोटर साईकिल चोरी करते है व चोरी के बाद मोटर साईकिल के चैसिस नम्बर मिटा देते है तथा नम्बर प्लेट हटा देते है। उक्त मुल्जिमान मोटर साईकिल को 2-3 हजार रूप्ये में आगे बेच देते है। उक्त मुल्जिमान काफी समय से मोटर साईकिल चोरी की वारदाते कर रहे हैं। जो शहर में भीड भाड़ वाले स्थानों पर चोरी की वारदाते करते है। उक्त मुल्जिमान से चोरी हुए अन्य मोटर साईकिल के बारे में पुछताछ की जारी है। उक्त मुल्जिमान ने दिनांक 02-09-2017 को पुतलस थाना कोटगेट में बी.सेठिया गली में श्री रामचन्द्र सिरोही की मोटर साईकिल हिरो होण्डा पैशन नम्बर आरजे-07-एस एस -2465 चोरी की थी। इस पर पुलिस थाना कोटगेट में प्रकरण संख्या 265 दिनांक 02-09-2017 धारा 379 भा.द.स. दर्ज है। जिसमें आज उक्त दोनों मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया। जिनको कल दिनांक 17-09-2017 को पेष न्यायालय किय जावेगा। उक्त मुल्जिमानो को टेªस आउट करने में श्री हरेन्द्र सिंह कानि. 1388 पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर का महत्वपूर्ण योगदान है।  कैमरामैन  : राजेश छंगाणी

बीकानेर : मोटर साईकिल चोरी की वारदान करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, देखे वीडियोकैमरामैन : राजेश छंगाणी

โพสต์โดย บน 16 กันยายน 2017

About The Author

Share

You cannot copy content of this page