हैलो बीकानेर, लूणकरणसर। लूणकरणसर क्षेत्र के ग्राम गोपल्याण में विद्यार्थियों ने मंगलवार को श्रीमद् भागवद् गीता के माध्यम से कर्मयोग का ज्ञान सीखा। बच्चों ने गोपल्याण की इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में संपन्न हुई गीता प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया। संस्था प्रधान राजूराम बिजारणियां ने जानकारी देकर बताया कि श्री लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ बीकानेर के तत्वावधान में संवित् सोमगिरि जी महाराज के दिशा निर्देश में प्रति वर्ष गीता प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें इक्कीस एकेडमी एवं इक्कीस गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्रतियोगिता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार गोदारा ने श्रीमद् भागवद् गीता की महत्ता बताते हुए बच्चों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शाला के मांगीगर, सुनील कुमार, शक्तिकुमार, दीपिका,सावित्री, ज्योति सहित उपस्थित शिक्षकगणों ने ऐसे आयोजनों की समय-समय पर आवश्यकता बताई।