Share

बेंगलुरू ।  आयकर विभाग ने पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के दामाद के विभिन्न ठिकानों पर पिछले चार दिनों तक चली कार्रवाई के दौरान 650 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। आयकर विभाग सूत्रों ने बताया कि विभाग ने श्री कृष्णा के दामाद वी जी सिद्धार्थ के 25 से अधिक ठिकानों पर छापों की कार्रवाई की थी जाे कल ही समाप्त हुई है और इस दौरान उनकी कॉफी कैफे डे श्रृँखला से जुड़ी संपतियों पर भी छापे मारे गए। यह कार्रवाई बेंगलुरू,हासन, चिकमंगलुरू,चेन्नई और मुंबई में की गई है। श्री सिद्धार्थ काफी के व्यापारी हैं और इस काफी श्रृँखला के पार्ट टाइम मालिक भी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा काफी ,पर्यटन,सूचना प्राैद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में उनकी कंपनियाें तथा संपतियों की जांच की गई। इस कार्रवाई के दौरान 650 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। आयकर अधिकारियों के अनुसार यह राशि इससे ज्यादा भी हो सकती है। छापों के दौरान बरामद हजारों पेजों की बारीकी से जांच की जा रही है । इसके अलावा हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव की भी जांच पड़ताल की जा रही है। अायकर विभाग उन्हें इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए भविष्य में बुला सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page