Share

बहराइच।  उत्तर प्रदेश में बहराइच के भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एक निजी बस से 93 तलवारें मिलने से हडकंप मच गया । पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने आज यहां बताया कि कल देर रात भारत से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही पांच निजी बसें सीमा पर पहुंची थी। कस्टम और इमीग्रेशन चेकपोस्ट पर जांच के बाद जब बसें एसएसबी बार्डर आउटपोस्ट शिविर के सामने खड़ी हुईं तो सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने बसों की तलाशी शुरू की। जवानों ने एक बस से 93 तलवारें बरामद की । सीमा पर बस में तलवारों का जखीरा मिलने से हडकंप मच गया। तलवारों का जखीरा नेपाल ले जाया जा रहा था। इसे सीज कर दिया गया है। तलवारों को सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था।
इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये इरफान,मुनव्वर और राजू नेपाल के बांके जिले के रहने वाले हैं जबकि एक अन्य अारोपी इमरान हरदोई का रहने वाला है।
पुलिस और सीमा सुरक्षा बल इस मामले की जांच कर रही है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page