Share

पेट्रोल व डीजल की किमतों को कम कर जनता को राहत दे सरकार:- महेन्द्र गहलोत

हैलो बीकानेर।  राजस्थान प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी भरतराम मेधवाल के सानिध्य आज बीकानेर मंे पंेट्रोल व डीजल की बढ़ी किमतों, कमर तोड महंगाई के विरोध में बिशनोई धर्मशाला से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च व बैलगाडी पर जुलूस निकालकर वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी भरतराम मेधवाल ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बेतहाशा कमी आई है, इसके बावजूद जनता को पेट्रोल व डीजल बढी हुई दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, इसका सीधा विपरीत प्रभाव परिवहन के महंगे होने के रूप में आता है, जिससे खाद्य पदार्थो सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम स्वतः बढ जाते है।
इस अवसर पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने कहा कि देश मंे जिस दर पर कच्चा तेल आयात किया जा रहा है, उस पर 100 प्रतिशत से भी ज्यादा टैक्स लगाकर भाजपा सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है। मार्च 2014 में एनडीए सरकार के शासन में आने से पूर्व कच्चे तेल की कीमत 108.6 डॉलर प्रति बैरल थी, तब पैट्रोल की कीमत 73.16 रू. प्रति लीटर औसतन रही थी। वहीं अब कच्चे तेल की कीमत अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 54.2 डॉलर प्रति बैरल है, परन्तु पेट्रोल की कीमतें 42 महीने बाद भी इसी दर पर कायम है। जिससे स्पष्ट होता है कि तेल कीमतें आधे से भी कम हो गई है, उसके बावजूद जनता को राहत पहुचाने के स्थान पर पेट्रोल कम्पनियों ने डेढ लाख करोड रूपये से ज्यादा मुनाफा कमाया है
लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि पेट्रोल व डीजल बढी हुई दरों के कारण परिवहन मॅहगा हो गया है जिससे खाद्य पदार्थो से लेकर हर प्रकार की वस्तुओं क दाम स्वतः ही बढ़ गए है, जिसके कारण आम आदमी मॅहगाई की मार से त्रस्त है।

इस अवसर पर प्रवक्ता ओमप्रकश सैन ने बताया कि सेवादल के प्रदेश संगठक मार्शल प्रहलादसिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष षशिकला राठौड़, प्रदेश संहयोज किशनलाल इणखिया, सम्भाग अध्यक्ष अम्बाराम इणखिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा बारूपाल, उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण, हनुमान चौधरी, मोहनलाल कप्तान, तुलसीराम गोदारा, भागूराम सहू, भवरलाल रिटोड, महासचिव कालूराम ज्याणी, गिरधारी प्रजापत, राधेश्याम तर्ड, अब्दुल मुस्तफा(गाणूखां), शिवलाल मेधवाल, विमल भाटी सचिव पूनमचन्द भाम्भू, दानाराम भादू, सचिव पीसीसी जियाउर रहमान, महिला सेवादल अध्यक्ष प्रेमलता राठौड़, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अकरम सम्मा, का.का.सदस्य सुरेन्द्रसिंह कस्वां, लेखराम धतरवाल, सहीराम सीगड़, श्यामवीरसिंह राधव, पूर्व पार्षद जोगोन्दजोईया, जितेन्द्रसिंह सेवडा, खेलकूद प्रकोष्ठ तेजाराम धतरवाल, ब्लॉेक अध्यक्ष अर्जुनराम कुकणा, तोलाराम सियाग, सुनिल, भागीरथ कस्वां देवकिशन शर्मा, उपप्रधान याकूब अली, लालचन्द, श्रीकृष्ण, सीताराम कस्वां, चम्पालाल, रेखाराम कस्वां, सावरलाल भादू, विक्रम स्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवणकुमार गाट किसनकवर, दुर्गाकवंर, सीवरी चौधरी, सरोज, महेन्द्र कूकणा, गणेशाराम दावां, मदन नैण, ओमप्रकाश गजनेर, मागीलाल खीचड़, ओमप्रकाश भादू, बजरगसिंह डेलू, मानसिंह ताखड़, पूर्व सरपंच विजय गोदारा, मालचन्द चौधरी, देवकिसन शर्मा, मोहम्द आरिफ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page