अलवर। राजस्थान मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने महिलाओं की खरीद फरोख्त कर अन्य राज्यों में बेचान करने एवं देह शोषण में लिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को आज गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मूलचंद राणा ने पत्रकारों को बताया कि गिरोह के चंगुल से मुक्त हुयी मध्यप्रदेश की एक नाबालिग से मिली जानकारी के आधार पर गोविंदगढ़ पुलिस के सहयोग से इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि एक सदस्य फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि लड़की का बेचान करने , देह शोषण कराने सहित कई मामलों में विश्राम गुर्जर , विजय गुर्जर, कमली आदिवासी एवं भूतपूर्व सरपंच त्रिभान सिंह को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि नाबलिग ने बताया कि उसकी ताई पिश्ता ताऊ अमली एवं मामा रघुराज मध्यप्रदेश के गांव में रहते हैं और मुझे गांव से मथुरा ट्रेन में लेकर आए जहां विजय नाम के व्यक्ति को उसे 60 हजार रुपये लेकर शादी करने के ईरादे से बेच दिया । इसके बाद विजय मुझे मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव बटवारा लाया जहां उसने मुझे घर में छुपा का रखा था जहां से मौका पाकर भाग गई थी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नाबालिग लड़की आरती बालिका ग्रह अलवर में रह रही है। उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि बालिका की माता की दस वर्ष पूर्व मौत के बाद पिता घर छोड़कर कहीं चले गए जो आज तक घर नहीं लौटे। पीड़ित बालिका के दो बहन और एक भाई भी है।