Share
हैलो बीकानेर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में तीसरे दिन गोकुल सर्किल के पास चाइनीज वस्तुओं की होली जलाई गई तथा आमजन से चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की गई। स्वदेशी सप्ताह संयोजक भवानी सिंह खारा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर चाइनीज दीपक, सजावटी वस्तुओं एवं पटाखों का उपयोग नहीं करें, इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा गत वर्ष किए प्रयासांे की बदौलत चीनी वस्तुओं के आयात में भारी कमी आई। इस बार भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर राजकुमार पारीक, मुकुल पुरोहित, श्रीनाथ स्वामी, विष्णु स्वामी, पुरूषोत्तम रंगा, तनुज सारस्वत, सिद्धार्थ थानवी, शुभम् पारीक, प्रभात थानवी, गोविंद जिजीवाला, गोरधन सारस्वत तथा अश्विनी सारस्वत आदि मौजूद थे।

                                           स्वदेशी महोत्सव की तैयारियों की हुई समीक्षा – स्वदेशी जागरण

heavy discount on advertisments at www.hellobikaner.com

मंच की महानगर इकाई द्वारा गुरूवार को राजीव गांधी मार्ग स्थित महोत्सव कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की गई। महोत्सव प्रभारी मधुसूदन व्यास ने बताया कि महोत्सव के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के प्रभारियों की बैठक ली गई तथा अब तक की तैयारियों की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि महोत्सव में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जनसंपर्क अभियान 1 अक्टूबर से चलाया जाएगा। इसके तहत घर-घर तथा स्कूलों एवं काॅलेजों में संपर्क किया जाएगा। महोत्सव के लिए स्टाॅल्स के आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 34 स्टाॅल धारकों ने आवेदन कर दिए हैं। महोत्सव में 50 स्टाॅल्स लगाए जाएंगे।

प्रतिदिन होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम
व्यास ने बताया कि महोत्सव के दौरान 11 से 15 अक्टूबर तक प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें स्कूली विद्यार्थियों की भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता सम्मिलित हैं। वहीं कबड्डी जैसे परम्परागत खेल स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी प्रतिदिन आयोजित होंगे। बैठक के दौरान अशोक जोशी, भवानी सिंह चानी, विजय शंकर आचार्य, अनूप गोस्वामी सहित विभिन्न कमेटियों के प्रभारी मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page