hellobikaner.com

hellobikaner.com

hellobikaner.com
Share

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य संबंधी वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान समारोह की घोषणा रोटरी अध्यक्ष प्रदीप लाठ द्वारा कर दी गई है। आगामी 19 और 20 अक्टूबर को दो दिवसीय समारोह रोटरी क्लब, भवन सादुल गंज बीकानेर मंे होगा। प्रथम दिन प्रातः 10.30 उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात के वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि रतनशाह कोलकाता होंगे। अध्यक्षता रोटरी के अध्यक्ष प्रदीप लाठ करेंगे। समारोह का संचालन पृथ्वीराज रतनू करेंगे।
समारोह के संयोजक अरुण गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय समारोह मंे प्रथम दिन दो साहित्यक गोष्ठियों का आयोजित की गई है जिसमें शहर से तथा बाहर से आने वाले साहित्यकार सक्रिय रूप से भागीदारी निभायेंगे। प्रथम गोष्ठी ‘‘राजस्थानी शब्द संपदा अर मानकीकरण’’ विषय पर होगी, जिसमें मुख्य अतिथि सरल विशारद होंगे। बीज भाषण मालचन्द तिवाड़ी का होगा। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. भंवर सिंह सामौर, चूरू करेंगे। विशिष्ट अतिथि मधु आचार्य आशावादी होंगे। विषय पर मुख्य वक्ता शब्द विशेषज्ञ डॉ. मदन सैनी होंगे। रवि पुरोहित के संयोजन में रोचक एवं विद्वत गोष्ठी में धन्यवाद मदन गोपाल लढ़ा महाजन देंगे।
दोपहर बाद दूसरी गोष्ठी ‘‘राजस्थानी भाषा और संवैधानिक मान्यता’’ विषयक सामयिक और सार्थक गोष्ठी की अध्यक्षता भवानी शंकर व्यास ‘‘विनोद’’ करेंगे। राजस्थानी आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कमल रंगा बीज भाषण देंगे। श्याम महर्षि श्रीडूंगरगढ़ मुख्य अतिथि होंगे। गोष्ठी के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय मोटयार परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र बारहठ होंगे। राजस्थान पत्रिका के प्रभारी संपादक चक्रेश महोबिया विशिष्ट आतिथि होंगे। गोष्ठी का संचालन केन्द्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत एवं ‘‘हथाई’’ के संपादक डॉ. भरत ओला करेंगे। गोष्ठी के सभी भागीदारों को सामहित करते हुए धन्यवाद का दायित्व विविध पुरस्कारों से पुरस्कृत एवं समालोचक बुलाकी शर्मा को सौंपा गया है।
अरुण गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब भवन बीकानेर में ही बीकानेर की जनता के लिए यादगार रूपी राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। कवि सम्मेलन में पूरे देश में कविता पाठ करने वाले दुर्गादान सिंह गौड़ (कोटा), मुकुट मणिराज (कोटा), कैलाश मण्डेला (शाहपुरा), चन्दा पाराशर (गुलाबपुरा), डॉ. गजादान चारण (डीड़वाना), गौरी शंकर मधुकर (बीकानेर), मोनिका गौड़ (बीकानेर) और शंकर सिंह राजपुरोहित (बीकानेर) मुख्य रूप से होंगे।
पुरस्कार एवं सम्मान समारोह के दूसरे दिन आयोजित 20 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर के पूर्व महाराज गजसिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व महारानी हेमलता राजे होंगी। इस समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध अद्योगपति व समाज सेवी बिट्ठल दास मूंधड़ा करेंगे।
इस समारोह में रोटरी का सर्वोच्च 51,000 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार डॉ. देव कोठारी, उदयपुर को घोषित किया गया है। राजस्थानी गद्य साहित्य की उत्कृष्ट कृति का ‘‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी’’ राजस्थानी गद्य पुरस्कार 21 हजार रुपये का डॉ. नीरज दईया, बीकानेर की पुस्तक ‘‘बिना हासल पाई’’ को दिया जायेगा। राजस्थानी काव्य की उत्कृष्ट कृति का ‘‘ब्रज उर्मी अग्रवाल’’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार’’ 11 हजार रूपये का काव्य कृति ‘‘अखरावता आखर’’ के लेखक डॉ. गजादान चारण, डीडवाना को दिया जायेगा। बीकानेर मंे रहकर राजस्थानी साहित्य की लंबी सेवा करने वाले हाल ही मंे दिवंगत डॉ. किरण नाहटा के सम्मान में दिया जाने वाला ‘‘किरण चन्द नाहटा स्मृति राजस्थानी भाषा साहित्य सम्मान’’ शोध विदुषी डॉ. नीता कोठारी उदयपुर को दिया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page