अमेरिका के लास वेगास में रविवार देर रात एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई। इसमें 20 लोग मारे गए। करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी में अभी भी 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। ट्विटर पर वीडियो में दिख रहा है कि कंसर्ट में लोग चीख-पुकार रहे हैं और इधर-उधर भाग रहे हैं। पुलिस ने एहतियात ट्रॉपिकाना से रसेल रोड तक का I15 फ्री-वे बंद कर दिया है। होटल के बाहर कई स्वाट टीमें भेजी गईं हैं। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने होटल के 29वें फ्लोर तक पहुंच बना ली है और 32वें फ्लोर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
Panic, chaos after gunshots heard at #MandalayBay music fest in Las Vegas – LIVE UPDATES: https://t.co/EDAZkUlsTc pic.twitter.com/Q6pktkGqfu
— RT (@RT_com) October 2, 2017
MORE: Footage with sound of gunshots from music concert at Las Vegas Casino pic.twitter.com/OzipH0miLJ https://t.co/t6xNFowtK0 #MandalayBay
— RT (@RT_com) October 2, 2017