सिद्धपीठ श्रीझांकीवाले बालाजी मंदिर का आयोजन, दूर-दराज क्षेत्रों से आयेगें भक्त, लगायेंगे धोक
हेल्लो बीकानेर, श्रीगंगानगर। सिद्धपीठ श्रीझांकीवाले बालाजी मंडल की ओर से जिले की सुख-शांति व खुशहाली के लिए पांच अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के मौके पर पुरानी आबादी के उदाराम चौक स्थित श्रीबालाजी बगीची में हवन-यज्ञ किया जायेगा।
मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी ने बताया कि बगीची में सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक रामनाम संकीर्तन तथा 8.30 बजे से 9.30 बजे तक वैदिक मंत्रों के बीच जिले की खुशहाली के लिए पंं. रिशिकुमार शास्त्री के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन-यज्ञ किया जायेगा। वहीं मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी ने बताया कि इस दौरान पंजाब-हरियाणा के साथ-साथ जिले के दूरदराज क्षेत्रों से भी भक्तजन बाबा के समक्ष धोक लगाने आयेगें और इस दिन श्रीबालाजी महाराज को खीर का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया जायेगा। दूसरी ओर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सेवादारों को अलग-अलग सेवायें सौंप दी गई हैं।