चंडीगढ़़। हरियाणा की रोहतक और झज्जर की स्वास्थ्य विभाग की सयुंक्त पीएनडीटी टीम ने भ्रूण जांच धंधे में संलिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दिल्ली के चितरंजन पार्क स्थित अस्पताल के एक डॉक्टर और एक दलाल को गिरदफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि डा0 की शिनाख्त सुनील पुरी और दलाल रणजीत के रूप में की गई है। रोहतक के नाहरा-नाहरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल के लिंग जांच के अवैध धंधे में संलिप्त होने की सूचना मिलने पर स्वास्थय विभाग द्वारा गठित टीम ने दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
टीम ने पहले दलाल से सम्पर्क साध कर उसके माध्यम से 30 हजार रुपये में भ्रूण जांच का सौदा तय किया। जैसे ही चितरंजन पार्क स्थित डॉ0 पुरी ने अपने अल्ट्रासांउड केंद्र पर एक गर्भवती महिला का अल्ट्रासांउड शुरू किया उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया। आरोपी डाक्टर के कब्जे से आठ हजार रूपए और एजेंट रणजीत से दस हजार रूपए भी बरामद कर लिये गये। आरोपियों के खिलाफ पीएनडीटी के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।