चीन से आई तस्वीरें वायरल हो रही है। तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तस्वीरों में एक ट्रेन मकान के बीच से गुजरती दिख रही है। ये न तो फोटोशॉप का कमला है और न ही कोई इल्यूजन। चीन के चोंगकिंग शहर में 19 वीं मंजिर पर एक रेलवे स्टेशन बनाया गया है। चीन की बढ़ती आबादी को यातायात की बेहतरीन सुविधाएं दिलाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है और ये उसी का उदाहरण है। रेलवे स्टेशन का नाम लिजीबाई है। इसे 6 खंबों पर बनाया गया है और इस पर वील ट्रेन चलती है। आप सोच रहे होंगे कि ट्रेन के शोर से बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को कितनी परेशानी होती होगी लेकिन यह बेहतरीन तकनीक का कमला है कि ट्रेन से बस उतनी ही आवाज आती है जितनी बर्तन धोने के दौरान पानी की। साभार : डेली न्यूज़