
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। भारत के पडोसी देश पाकिस्तान के नाम का लिखा गुब्बारा आज बीकानेर जिले की कोलायत तहसील के चानी गाँव में दिखाई दिया गया है। गुब्बारे को देख गाँव में एक बार सनसनी फ़ैल गई।
इस हवा से भरे गुब्बारे पर अंग्रेजी में पाकिस्तान (PAKISTAN) लिखा हुआ है। गुब्बारा कोलायत के चानी गाँव के एक खेत में आ गिरा, गजनेर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गुब्बारे को अपने कब्जें में लिया।
आपको बता दें इससे पहले भी पडोसी देश ऐसी नापाक हरकत करता रहा है। जानकारी के अनुसार गजनेर पुलिस के ASI वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुच गए थे।