हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, (देराजसर धर्मचन्द सारस्वत) समाजसेवी मूलचंद भादू की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को देराजसर गांव के चोपड़ा सती दादी ट्रस्ट भवन में रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा कि हमारे रक्तदान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है।
रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। पूर्व सरपंच दानाराम भादू ने बताया कि शिविर में 105 युवाओं ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया है। शिविर में पीबीएम अस्पताल द्वारा गठित रक्तदान टीम के सीनियर मेडिकल आफिसर कालुराम मेघवाल की टीम ने अपनी सेवाएं दी। इसी प्रकार नेत्र जांच शिविर में 90 मरीजों ने अपनी आंखें दिखाई। इनमें से 26 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाया गया।
शिविर में देहात कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सियाग, जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू, रीड़ी सरपंच हेतराम जाखड़,टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया, यूथ कांग्रेस नेता हरिराम बाना, श्याम सुंदर आर्य, श्रवण भांभू, कामरेड अशोक शर्मा, डूंगर काॅलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अशोक बुडिया आदि अतिथि उपस्थित रहे। वहीं रवि बुच्चा, प्रेम भादू, शिवलाल भादू, रेवंतराम भादू, शीशपाल भादू, अशोक सुथार, ओमप्रकाश लेघा, रामनिवास शर्मा, सुभाष स्वामी, टोडरमल सियाग, भेराराम सेन, शंकरलाल भादू आदि कार्यकर्ता शिविर में व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे।