hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर।  नए साल की सुबह किसी दूकानदार को लाखों रूपये का नुकसान लेकर आएगी ये किसी ने सोचा नहीं था। जी हाँ आज सुबह 6:30 बजे की यह घटना है जहाँ एक तेज गति से अज्ञात कार एक दुकान से जोर से टकराती है और उस दुकान को लाखों रूपये का नुकसान पहुंचा देती है।

घटना बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र नत्थूसर गेट के बाहर की है, आज सुबह एक अज्ञात कार तेज गति से आई और जोशी आइसक्रीम की दुकान के शटर से टकराती है और लोहे की चादर से बने शटर को तोडती हुई दुकान के अन्दर बने कांच के गेट और काउंटर से तोड़ देती है। जिससे दुकान के अन्दर तक काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही उस वक़्त कोई वहां मौजूद नहीं था।

यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की कार की गति काफी तेज थी चार सफ़ेद रंग की मारुती शिफ्ट लग रही है। वीडियो के अनुसार कार दुकान से टकराने के बाद गोकुल सर्किल की तरफ वापस तेज गति से फारफ हो गई। दुकान के मालिक के अनुसार नुकसान लाखों का हुआ है, मालिक ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।

बताया जा रहा है की यह कार हरोलाई हनुमान मंदिर की तरफ से आई थी। जिस तरह से कार तेज गति से आई थी लोगों का मानना की कार चालक नशे की हालत में होगा जिससे कार अनियमित हो गई और दुकान से टकरा गई।  मौके काफी भीड़ एकत्रित हो गई, नयाशहर पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फूटेज  खंगाल रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page