hellobikaner.in

Share

चूरू, सादुलपुर (मदनमोहन आचार्य) एनएच-52 पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को दो किलो अवैध अफीम सहित गिरफ्तार कर एक कार को जब्त किया। डीएसटी व पुलिस की ओर से एक माह में लगातार यह 5वीं कार्रवाई है।

थानाधिकारी गुरभूपेन्द्रसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशानुसार मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक व सीओ बृजमोहन असवाल के सुपरविजन में पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। रविवार रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पुलिस ने एक कार को रोककर पुलिस ने उसमें सवार युवकों से पूछताछ की तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके तथा घबरा गए। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो दो किलो अफीम बरामद की गई।

पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी मुकेश कुमार बिश्नोई 36 वर्ष व मांगीलाल बिश्नोई 30 वर्ष निवासी जाजीवाला बिश्नोई थाना बनाड़ जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई टीम में हैड कांस्टेबल सज्जन कुमार डीएसटी टीम इंजार्च के नेतृत्व में मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, रामचंद्र, कुलदीप, भीम सिंह, रामाकांत शामिल रहे।

डीएसटी टीम अनुसार 16 अक्टूबर को एनएच-52 पर नाकाबंदी पुलिस ने जगतार सिंह जाति जट सिक्ख उम्र 51 साल तथा सुखदेव सिंह जट सिक्ख उम्र 65 साल निवासी ठुलीवाला जिला बरनाला पंजाब को गिरफ्तार कर एक ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की थी ।

अक्टूबर में भी एक किलो अफीम पकड़ी थी
19 अक्टूबर को एनएच-52 पर रामनिवास निवासी खाजूवाला बीकानेर, तेजपाल निवासी गंगाशहर बीकानेर, लीलाधर निवासी खाजूवाला बीकानेर को गिरफ्तार कर एक किलो अफीम तथा एक कार जब्त की थी। इसी प्रकार 22 अक्टूबर को टीम ने मंजीत सिंह उम्र 37 वर्ष जाति जट सिक्ख निवासी देही जिला बूंदी चरणजीत सिंह उम्र 22 वर्ष जट सिक्ख निवासी केशोरायपाटन जिला बूंदी को दो किलो अवैध अफीम सहित एक कार को जब्त की थी। इसके अलावा 23 अक्टूबर को दूधवाखारा में दस कार्टन अवैध शराब सहित एक कार को जब्त किया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page