हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मारपीट कर युवक को लूटना तथा गाड़ी को टक्कर मार क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार घटना 30 जनवरी की है। इस संबंध में रिड़मलसर पुरोहितान सागर निवासी बलराज शर्मा ने रानी बाजार निवासी अमित धानुका, पुनीत धानुका, देवश धानुका, जेगला निवासी लक्ष्मण पुनिया, झुग्गी झोपड़ी आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाले नरेश भाट व 10-15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 जनवरी 2025 को वह अपने भूखंड रिड़मलसर में बैठा था। इस दौरान आरोपीगण स्कोर्पियो गाड़ी में आये और उसके भूखंड पर कब्जा करने नियत से घुस आये। परिवादी का आरोप है कि सभी ने थाप-मुक्कों से मारपीट की व मोबाइल छीन लिया तथा जेब से 35 हजार रुपए लूट लिये, पर्स भी छीन लिया, जिसमें कीमती सामान आधार कार्ड, एटीएम आदि दस्तावेज थे। आरोप है कि जान से मारने की नियत उसकी गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।