हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में करौली एवं भरतपुर जिले के आधा दर्जन मामलों में वांछित 35 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश जगदीश उर्फ डालू गुर्जर को जिला स्पेशल टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भरतपुर एवं करौली जिले में फायरिंग कर हत्या का प्रयास, डकैती, लूट व अपहरण के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है, इन सभी मामलों में आरोपी फरार चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी भरतपुर की तरफ से 10 हजार और उनके कार्यालय से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पिछले पांच दिनों से दोनों कांस्टेबल आरोपी का बेंगलुरु एवं हैदराबाद में पीछा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि करीब तीन साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश जगदीश के संबंध में आसूचना संकलन के लिए उन्होंने डीएसटी प्रभारी धारा सिंह को निर्देश दिए थे। आरोपी की तलाश के दौरान टीम के सदस्य आकाश एवं अमीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाम व पहचान बदलकर बेंगलुरु में फरारी काट रहा है। जिला साइबर सेल ने भी तकनीकी मदद से उसके बेंगलुरु में होने की पुष्टि कर दी। इस सूचना पर दोनों कांस्टेबल को तुरंत बेंगलुरु भेजा गया लेकिन आरोपी काफी शातिर था, पुलिस की भनक लगते ही वहां से फरार हो गया। दोनों पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता से पीछा करते हुए हैदराबाद पहुंचे। जहां आरोपी प्रिस्टन एमवितास आमरी सोसायटी कोलूर में मजदूर बन मार्बल का काम कर रहे थे। दो दिन तक दोनों कांस्टेबल भी मजदूर बनकर सोसाइटी में रह मुलजिम के रहने के स्थान का पता लग रहे थे।
आरोपी के रहने के स्थान की पुष्टि होने के बाद उन्होंने टीम प्रभारी धारा सिंह को सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह छत पर चढ़ एक छत से दूसरी छत पर भागने लगा। जिसे दोनों कांस्टेबल आकाश सोलंकी व अमीर सिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए बिना किसी नुकसान के दबोच लिया।