बीकानेर में सुनाई दिया तेज धमाका, हर तरफ हो रही है चर्चा ….

0
hellobikaner.com







हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com अभी थोड़ी देर पहले बीकानेर में तेज धमाका सुनाई देने से लोग लोग सहम गए। ये धमाका लगभग दोपहर 1:30 के बाद सुनाई दिया।

 

 

धमाका इतना जोरदार था की लोगों में भय पैदा हो गया । कुछ लोगों को कहना है की इस तेज धमाके से घरों के खिड़की और दरवाजे हिलने लग थे।  फ़िलहाल यह धमाका रहस्य बना हुआ है।

 

 

बीकानेर के कई हिस्सों में यह तेज धमाका सुनाई दिया हालांकि धमाके के बाद इसे कई जगह भूकंप भी बताया जा रहा है लेकिन अभी इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। शहर में यह धमाका चर्चा का विषय बना हुआ है।