हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। स्थानीय पुलिस थाने में समीपवर्ती शेरपुरा निवासी एक अनुसूचित जाति की महिला ने रात के समय घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है कि बुधवार रात को वह अपने घर में सो रही थी।
तब गांव के ही पालाराम जाट व सुंदर गर चुपके से घर में घुस गए व छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने शोर मचाया तब दोनों आरोपी भाग गए। मेरे ससुर सुन्दरगर के घर शिकायत करने गए तो आरोपी के पिता व दादा ने जाति सूचक गालियां निकालते हुए घर से बाहर निकाल दिया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया कर रहे है।