हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जोधपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में रामदेवरा से पोकरण के मध्य भैरव गुफा और कैलाश टेकरी होकर नई रेल लाइन को रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को यह जानकारी दी और उन्होंने उनके अनुरोध को स्वीकार करने के लिए रेल मंत्री शेखावत ने कहा कि नई रेल लाइन के बनने के बाद जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर की रेल यात्रा में लगभग 45 मिनट कम लगेंगे।
ट्रेन की शंटिंग यात्रियों के ट्रेन में सवार रहते हुए नहीं होगी। नई रेल लाइन सौ प्रतिशत विद्युतीकृत होगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने यह भी बताया है कि पोकरण की भौगोलिक स्थिति मद्देनजर विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व से मिली इस बड़ी सौगात के लिए क्षेत्र के सभी रेल यात्रियों को बधाई दी। शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-458 यह राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के जंक्शन से लाडनू में शुरू होता है और खाटू, डेगाना, मेड़ता सिटी, लाम्बिया, जैतारण, रायपुर से होते हुए जस्सा खेड़ा तक जाता है। वर्तमान में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाला यातायात ब्यावर से होकर जाता है।
इस खंड के विकास के बाद यह यात्रा 38 किमी कम हो जाएगी और यातायात इसी मार्ग से चलेगा। शेखावत ने कहा कि सबसे नजदीक मार्ग होने के कारण इस खंड के विकास से बार और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क की भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीम से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस परियोजना में टोडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य (सिद्धांततः प्रस्तावित बाघ रिजर्व) में पड़ने वाले 7.95 किमी खंड पर एलिवेटेड संरचना का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन अनुरूप इन निर्माणों से क्षेत्रीय विकास को पंख मिलेंगे। शेखावत ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया।