Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                   बीकानेर। करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर केंद्र की एक विशेष मिटिंग का आयोजन गंगाशहर स्थित दूगड़ ग्रीन हाउस में हुआ। आगामी 28 व 29 दिसंबर 2024 को तखतगढ़ में आयोज्य राष्ट्रीय अधिवेशन में बीकानेर केंद्र की अधिक से अधिक सहभागिता हेतु मिटिंग में विस्तृत रूपरेखा निर्धारित की गई।

 

संस्था के सचिव राजेश रंगा ने बताया कि संस्था के उपाध्यक्ष संपतलाल दूगड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस मिटिंग में 26 जनवरी 2025 को देशभक्ति कार्यक्रम एवं नवीन कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह के आयोजन करने हेतु सर्वसम्मत फैसला किया गया। संस्था के निदेशक जतनलाल दूगड़ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उनका अभिनंदन शॉल एवं पताका भेंट कर किया गया। इस अवसर पर दूगड़ ने उपस्थित संभागियों से करुणा गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

 

संस्था के उपाध्यक्ष गिरिराज खैरीवाल के संयोजन में आयोजित हुई इस बैठक में संस्था के संरक्षक सूरजाराम राजपुरोहित, निदेशक शांतिलाल बोथरा, उपाध्यक्ष दीपक यादव, कोषाध्यक्ष भैंरूदान सेठिया, उपमंत्री प्रभुदयाल गहलोत, सौरभ बजाज एवं मुदिता पोपली, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, महाविद्यालय प्रभारी प्रमोद बहादुर सक्सेना, देशनोक प्रभारी घनश्याम मारू, बीकानेर पश्चिम प्रभारी हरिनारायण आचार्य, बीकानेर पूर्व प्रभारी महावीर जैन, नोखा प्रभारी ईश्वर चंद दूगड़, उदयरामसर – भीनासर प्रभारी रामानंद शर्मा, मनोज कुमार राजपुरोहित, उमानाराम प्रजापत, रमेश बालेचा, मुकेश पांडेय, रवि स्वामी, लोकेश बालेचा,  पुखराज सिंह राठौड़, विष्णु पंवार, प्रेम गहलोत, विनोद रामावत इत्यादि ने भी सहभागिता की। मिटिंग की शुरुआत करुणा प्रार्थना से हुई। समापन अवसर पर मिटिंग अध्यक्ष संपतलाल दूगड़ ने सभी का आभार जताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page