
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में आये दिन चोरी की घटनाएँ सामने आती रहती है। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ लोग और महिला एक व्यक्ति को मार रहे है।
वीडियो में एक व्यक्ति को पीबीएम टी बी हॉस्पिटल में रंगे हाथों चोरी करते पकड़ा है। इस व्यक्ति पर मरीज के रिश्तेदार के पास से मोबाइल जेब से लेकर जाने का आरोप लगाया जा रहा है। मरीज के रिश्तेदार उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई भी की।
पीबीएम पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम अर्जुन है जो की आदतन नशेडी है। घटना कल सायं मतलब मंगलवार की बताई जा रही है। व्यक्ति नोखा के सूरपूरा का रहने वाला है हाल आई हॉस्पिटल के पास स्थित कोलोनी में रहता है। पुलिस के अनुसार आरोपी के नशे की आदत से उसके घर वाले भी परेशान है। हालाँकि कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।
ऐसी घटनाएँ पीबीएम अस्पताल में आयेदिन होती रहती है। इन घटनाओं को देखते पीबीएम में आने वाले मरीजों और उनके रिश्तेदारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।