नोहर hellobikaner.com (बाल कृष्ण व्यास) प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के एक विद्यालय में केवल एक ही तृतीय भाषा पढ़ाने के आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर रविवार को मुस्लिम अमन इंसाफ़ समिति ने विधायक अमित चाचाण को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा आदेश जारी कर राजकीय विद्यालय में जहां तृतीय भाषा के तौर पर संस्कृत के साथ-साथ उर्दू, पंजाबी व सिंधी पढ़ाई जाती है, उसके स्थान पर अब केवल एक ही तृतीय भाषा संस्कृत पढ़ाई जाएगी जो कि शिक्षा के अधिकार के बिल्कुल विपरीत है।
इससे उर्दू छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात होगा। ज्ञापन में शिक्षा विभाग के इस आदेश को निरस्त करने व पूर्व की भांति प्रारंभिक कक्षा में तृतीय भाषा संस्कृत के अलावा उर्दू, पंजाबी व सिंधी लागू रहने की मांग की गई है। इस मौके पर मुस्लिम अमन इंसाफ समिति के कानूनी सलाहकार ऐडवोकेट आरीफ रावण, सचिव महबूब अली पूर्व पार्षद, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान, मरुधरा मुस्लिम प्रगतिशील समिति प्रदेशाध्यक्ष नियामत अली, सलीम, बबलू हयात, फारूक, रुस्तम हिन्द आदि लोग मौजूद थे।