hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीकों से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 25.11.2024 को जीसस एंड मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जे.एन.वी.कॉलोनी, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों ने भी पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, Sub Inspector Cyber Crime Police Station , बीकानेर संजू रानी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है इसकी जानकारी दी। साथ ही पॉक्सो एक्ट के अधीन होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करते हुए ऑनलाइन मित्रता से बचने की सलाह दी। जयपाल जी सियाग ने भी मोबाईल खो जाने उसकी जानकारी कैसे दे क्या कार्यवाही करनी चाहिए, किसको सूचना देनी चाहिए इसकी जानकारी दी।

कार्यक्रम प्रोग्रामर साइबर थाना पुलिस टीम के शिव कुमार शर्मा ने पी.पी.टी. तथा अपने विस्तृत अनुभव से बताया कि किस प्रकार आज के समय में लोग साइबर क्राइम की चपेट में आ रहे और इससे बचने के लिए किस प्रकार की सुरक्षा के माध्यम से हमें पासवर्ड का प्रयोग कर अनजान लोगों ओर फोन कॉल, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल एक्टिविटी से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम 1930 पर कॉल करके भी किसी भी तरह की साइबर क्राइम की रिपोर्ट बता कर बच सकते है, ओर वेबसाइट के माध्यम से भी किस प्रकार साइबर सुरक्षा से बचाव हो सकता है कि जानकारी साझा की।

शाला प्रधान अनूप सिंह ने बताया कि इस साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को सजग रहते हुए इन सभी साइबर क्राइम से बचाव रखने का संकल्प दिलाया। शाला सचिव डॉ.तनवीर मालवत ने आए हुए समस्त अभिभावकों और विद्यार्थियों तथा समस्त अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित हुए रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट विजय जी खत्री तथा रेड क्रॉस सोसायटी बीकानेर प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट ने प्रोग्रामर अधिकारी शिव कुमार शर्मा को विशेष धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को ओर गतिशील बनाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page