हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner, बीकानेर। रात को खाना खाकर एक युवक एक सोया की सुबह उठा ही नहीं। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र निवासी विकास कुमार पुत्र बच्चुदास ने थाना में रिपोर्ट दी की उसके ममेरा भाई मिथलेश रात को अच्छे से खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गया।
सुबह जब उसे उठाने गये तो काफी कोशिशों के बाद भी उसने आंख खोली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।