Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                     जयपुर। राजस्थान में झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के स्कार्पियो गाड़ी पलटने से एक युवक की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अकलेरा निवासी कमलेश मेघवाल अपने तीन साथियों के साथ जयपुर से अकलेरा लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कलमंडी खुर्द गांव के समीप सोमवार सुबह करीब चार बजे स्कॉर्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

 

घटना की सूचना पर हाइवे पेट्रोलियम टीम ने मौके पर पहुंची। हादसे में कमलेश मेघवाल (37) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेंद्र शर्मा (34) मनोज शर्मा (36) और पीयूष शर्मा (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से राजेन्द्र एवं मनोज को कोटा रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक कमलैश मेघवाल अकलेरा नगर पालिका का कार्यवाहक चेयरमैन हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page