
ACB Rajasthan
महानिदेशक एसीबी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक डॅा. महेश जोशी ने राज्यसभा चुनाव-2022 के मध्यनजर भ्रष्ट आचरण की रोकथाम के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दिनांक 05 जून 2022 को परिवाद पेश किया था। इस परिवाद को दर्ज कर जांच के लिए महानिदेशक भगवान लाल सोनी द्वारा पुलिस अधीक्षक-प्रथम, भ्रनिब्यूरो, जयपुर योगेश दाधीच को सुपुर्द किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुख्यालय पर आज सोमवार को महानिदेशक भगवान लाल सोनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर स्थित सभी चौकी/यूनिट के प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में महानिदेशक सोनी ने कहा कि सबको सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होनें बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को दर्ज परिवाद के संबंध में किसी भी प्रकार की आसूचना व तथ्य मिलने पर ब्यूरो मुख्यालय को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान करें।