Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। खाजूवाला से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कार और मोटर साइकिल की भिंङत हुई है जिसमें एक की मौत और तीन घायल हुए है। मौके पर खाजूवाला पुलिस पहुँच चुकी है।

 

 

तीनों घायलों को सीएचसी खाजूवाला में उपचार के लिए ले जाया गया जहाँ से उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया है। इस हादसे में 16KLD आनन्दगढ निवासी राजाराम की मौत हुई है। बताया जा रहा है की हादसा 33KJD के पास हुआ है।

हादसा : कार और मोटर साइकिल की हुई भिंङत, एक की मौत, तीन घायल

इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। घायलों के नाम रोशनी, बुधराम और एक छोटी बच्ची बताया जा रहा है। हादसा किस कारण से हुआ ये अभी पता नहीं चल पाया है।

 

 

 

सुबह हुआ था नोखा के पास हादसा, दो की हुई मौत एक घायल 

आज सुबह बीकानेर के नोखा के भामटसर के पास भी एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और एक गंभीर घायल हो गया था। ट्रेलर ओर कार की भिड़ंत से यह सड़क हादसा हुआ इस हादसे में विनोद कुमार मंडी चैयरमैन हरिश कुमार इन दोनो की मौत हो गई व संतोष कुमार घायल हो गया था जिसका उपचार चल रहा है।  

About The Author

Share

You cannot copy content of this page