हैलो बीकानेर,। ‘राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार’ के तहत गुरूवार को कोलायत के गोगड़ियावाला में आयोजित शिविर आठ काश्तकारों के लिए नई रोशनी लाया। पहाड़ सी 52 वर्षों पुरानी दिखने वाली समस्या का हाथोहाथ निस्तारण करवाकर मानो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हुआ यूं कि गोगड़ियावाला में आयोजित शिविर में सुगन सिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत, कानसिह पुत्र लाल सिंह, गीता, पेम्पा एवं गंगा पुत्रियां लाल सिंह, दीपा देवी पत्नी भीम सिंह, देवी सिंह पुत्र मूलीदेवी और मृगा पत्नी लालसिंह ने 15 एएए के तहत खातेदारी सनद जारी करने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
उपखण्ड अधिकारी जयसिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामेश्वर सिंह और पटवारी पूनमचंद ने रिकॉर्ड के अनुसार हाथोहाथ 15 एएए के तहत खातेदारी प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत कर दिए। इसके बाद मौके पर ही खातेदारी सनद जारी कर काश्तकारों को दे दी गई और शिविर के दौरान ही अमल दरामद की कार्रवाई कर दी गई। प्रसन्न्तचित ग्रामीणों ने राज्य सरकार की इस अभिनव पहल को जनकल्याणकारी बताया और कहा कि इन शिविरों ने उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान निकाला है।