Share

पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड चुनाव मे आचार्य अध्यक्ष, व्यास सचिव निर्वाचित

बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक उत्थान पर पिछले तीन वर्षो से कार्य कर रही पुष्करणा समाज के संगठन पुष्रकणा वेलफेयर बोर्ड  का स्थानीय राजभोग रिसोर्ट मे वार्षिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन मे हुए चुनाव मे नये अध्यक्ष पद पर आनन्द आचार्य तथा सचिव पद पर शिवशंकर व्यास का निर्वाचन हुआ है।

चुनाव से पूर्व संस्था के निर्वतमान अध्यक्ष गोविन्द जोशी व निर्वतमान सचिव डाॅ राजकुमार कल्ला ने पिछले तीन वर्षो मे आयोजित, निशुल्क कक्षाओं, प्रदत छात्रवृतियां व तेजस्वी पुरस्कार समारोह, सामुहिक जनेउ कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम तथा विवाह आदि अवसरों पर भोजन व्यर्थता पर चलाये गये अभियान, शहर की विभिन्न संस्थाओं से मिलकर किये गये सामुहिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी।  संस्था के कोषाध्यक्ष कृष्णकांत व्यास ने आर्थिक लेखा-जोखा रखा।

सम्मेलन मे डाॅ विजय शंकर बोहरा, एडवोकेट सुरेश नारायण पुरोहित, शिक्षक रविकांत व्यास ने अपने विचार रखे।  सम्मेलन का संचालन व मतदान प्रक्रिया डाॅ राजकुुमार व्यास तथा शिवशंकर व्यास ने पूरी की।

सम्मेलन मे डाॅ सुधाशु व्यास, शिक्षक सुनील व्यास, हरीश व्यास, एडवोकेट अभय व्यास, व्यवसाई कृष्ण बलेदव जोशी, गिरिराज पुरोहित, मुरली जोशी, जयशंकर व्यास, सुरेश पुरोहित, घनश्याम व्यास तथा चिकित्साकर्मी महेश पुरोहित, संदीप जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

—————————————————————————————————–

आरसेटी की समीक्षा बैठक 27 मार्च को

बीकानेर। एसबीआई आरसेटी की सितम्बर से दिसम्बर 2017 त्रौमास की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक 27 मार्च को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट सभाागार में आयोजित होगी। आरसेटी निदेशक ने यह जानकारी दी।

—————————————————————————————————-

एमजेएसए के शेष कार्यों की सीसी शीघ्र हो अपलोड-देवड़ा 

बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को पाक्षिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  इस दौरान देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में शेष कार्यों की सीसी शीघ्र ही अपलोड की जाए। उन्होंने बताया कि अब तक 3 हजार 782 में से 3 हजार 630 कार्यों की सीसी अपलोड की गई है। तीसरे चरण में 4 हजार 712 स्वीकृत कार्यों में से 4 हजार 572 की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है। वर्तमान में 165 कार्य प्रगतिरत हैं, जबकि रोड मैप के अनुसार लगभग 13 सौ कार्य प्रारम्भ होने चाहिए थे। उन्होंने इसमें गति लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्राी राजश्री योजना के तहत 3 हजार 136 लंबित प्रकरणों में प्रथम किश्त शीघ्र जारी करने को कहा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य ने बताया कि ग्रामीण गौरव पथ के तीसरे चरण के तहत स्वीकृत 76 में से 32 कार्यों में सीसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। आरएसएलडीसी प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में शहर में 7 प्रशिक्षण केन्द्र चल रहे हैं। इनमें 333 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब तक 1 हजार 429 युवाओं का प्लेसमेंट करवाया जा चुका है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, सॉयल हैल्थ कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के तहत 26 हजार का पंजीयन हुआ। देवड़ा ने कहा कि जिन दिव्यांगों का पंजीयन हो चुका है तथा जिनका प्रमाण पत्रा अब तक जारी नहीं हुआ है, उनके प्रमाण पत्रा जारी करने की कार्रवाई शीघ्र की जाए। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्राी आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2016-17 की 4 हजार 948 स्वीकृतियों के विरूद्ध 3 हजार 874 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। देवड़ा ने वित्तीय वर्ष के बचे हुए कार्य अधिक से अधिक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page