hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़, नेटवर्क, जयपुर hellobikaner.com  ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर द्वारा आज ए.सी.बी की टीमों के साथ प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर कार्यवाही करते हुये दिव्या मित्तल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी. अजमेर को उसके दलाल सुमीत कुमार (प्राईवेट व्यक्ति – बर्खास्त पुलिसकर्मी) के मार्फत 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के प्रकरण में गिरफ्तार किया है।

 

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ( अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एस.ओ.जी. में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार नहीं करने एवं मदद करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी दिव्या मित्तल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी. अजमेर द्वारा उसके दलाल सुमीत कुमार (प्राईवेट व्यक्ति-बर्खास्त पुलिसकर्मी) के माध्यम से स्वयं एवं उच्च अधिकारियों के नाम पर 2 करोड़ रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

 

 

जिस पर एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी दिव्या मित्तल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी. अजमेर एवं उसके दलाल सुमीत कुमार द्वारा परिवादी से 2 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग सत्यापित हुई।

 

 

सत्यापन वार्ता में आरोपियों द्वारा परिवादी के अनुनय-विनय करने पर पहले 1 करोड़ रुपये फिर 50 लाख रुपये की मांग पर सहमति जाहिर की। आरोपी रिश्वत के रूप में 25 लाख रुपये अभी लेने एवं 25 लाख रुपये परिवादी की बहन की शादी के बाद लेने पर राजी हुये। इस दौरान एसीबी कार्यवाही की भनक लगने के कारण आरोपियों द्वारा रिश्वत राशि ग्रहण नहीं की ।

एसीबी द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज किया जाकर माननीय न्यायालय से वारंट प्राप्त किया गया। आज प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल स्पेशल यूनिट – द्वितीय, जयपुर के नेतृत्व में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा एक साथ कार्यवाही की जाकर आरोपियों के 5 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जाकर आज आरोपी दिव्या मित्तल निवासी सी – 204, ए. आर. जी. सिटी, अजमेर हाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस. ओ. जी. अजमेर को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

दलाल सुमीत कुमार पुत्र रामनिवास निवासी कुकलोथ कलां, तहसील चिड़ावा, जिला झुंझुनूं (प्राईवेट व्यक्ति – बर्खास्त पुलिसकर्मी ) फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी दलाल द्वारा परिवादी से रिश्वत मांगने के लिये चालाकी से इन्टरनेट – कॉल (VOIP) का ही उपयोग किया गया, लेकिन एसीबी टीम द्वारा शिकायत का विधिसम्मत सत्यापन किया गया ।

 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से एस.ओ.जी. एवं पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की संलिप्तता के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page