
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। लूणकरणसर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात पूजन सामग्री की दुकान में रात्रि को चोरों ने अजब ही तरीके से चोरी का प्रयास किया चोर ने दुकान का एक साइड का शटर ऊपर कर 6-7 साल के बच्चे को शटर के नीचे से दुकान के अंदर डाल कर चोरी का प्रयास किया इतने में किसी शख्स के आ जाने से बाहर खड़ा चोर छोटे बच्चे को दुकान के अंदर ही छोड़ कर भाग गया।
सुबह जब पड़ोसियों ने अंदर बच्चे की आवाज सुनी तो दुकानदार शंकर उपाध्याय को फोन करके बुलाया दुकानदार ने घटना की सूचना देकर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि हम परिवार सहित लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर सात आठ दिन से रुके हुए हैं पुलिस ने स्टेशन पर जाकर जांच की तो छोटे बच्चे के परिवार के बच्चे ही मौके पर मिले मां-बाप नहीं मिले वहा मिले बच्चों ने बताया कि हमारे मां बाप बाजार की तरफ गए हुए हैं पुलिस घटना की जांच कर रही है।
View this post on Instagram