हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, उदयपुर। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि राज्य में इस बार विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक रहेगा।
इस सम्बन्ध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के सीताराम जाट (आई ए एस ) ने आज आदेश भी जारी कर दिया है। यह आदेश प्रदेश की समस्त स्कूलों (निजी स्कूलों) पर लागू होगा। आदेश के अनुसार यदि किसी गैर सरकारी स्कूल द्वरा निर्धारित अवधि अनुसार शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता अथवा अवकाश के दौरान स्कूल का संचालन किया जाता है तो इस स्थिति में स्कूल के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
दिलावर ने सोमवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी है कि राज्य में 24 दिसंबर से सर्दी की तीव्रता बढ़ जाएगी। लिहाजा इस बार शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग की शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक करने का निर्णय लिया गया है।