बीकानेर hellobikaner.com प्रत्येक व्यक्ति में कुछ न कुछ हुनर होता है। वो ही हुनर अगर उसेे खुद को पता चल जाये तो दुनियां को अपनी और आकर्षित कर सकता है।
कुछ ऐसा ही व्यक्तित्व बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल का है जो हमेशा कुछ न कुछ अजब और गजब करने में विश्वाश रखते है।लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डधारी बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल ने आज 154 फीट लंबा व 11 फीट चौड़ा लिफाफा(ठुंगा) बनाकर पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।
इससे पहले भी धर्मेंद्र अग्रवाल ने 121 तरह के गोलगप्पे 15 किलो का फैमिली समोसा 22 किलो की फैमिली कचोरी 56 तरह के कांजी बड़े 56 किलो की आलू टिक्की सबसे बड़ी फिनी वह 121 तरह के दही बड़े बनाकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया आज फिर धर्मेंद्र अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बीकानेर के जूनागढ़ के सामने 154 फीट लंबे व 11 फीट चौड़े लिफाफे का प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए पॉलिथीन के बहिष्कार करने का आहान किया।
धर्मेंद्र अग्रवाल ने पुराने अखबारों व कागजों द्वारा ये लिफाफा बनाया है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन प्रयोग से पर्यावरण को नुकसान होता है। इसलिए आमजन लिफाफे का प्रयोग करे ताकि पर्यावरण का सरंक्षण हो सके साथ ही जो लोग घरों में इस तरह के लिफाफे बनाएंगे उनको रोजगार भी मिलेगा।
इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना भी साकार होगा। धर्मेंद्र अग्रवाल के इस कार्य को प्रोत्साहित व हौसला अफजाई करने कंवर सेन गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, राजकुमार जयपुरिया, पवन व्यास, पूनम जोशी, ओम प्रकाश पुरी व प्रणीत वर्मा पधारे इतना बड़ा पुराने अखबार के पेपर वह कागज का लिफाफा आज तक नहीं बना चलते फिरते मुसाफिरों ने भी इतना बड़ा कागज का लिफाफा देखकर आश्चर्यचकित हो गए इससे लोगों में कागज का लिफाफा (ठुंगा) इस्तेमाल करने की अपील भी व्यक्त करेगा।