hellobikaner.in

Share

साइकिल चलाओ, सेहत बनाओ : डॉ. पटवर्धन

बीकानेर hellobikaner.in पुणे साइकिल प्रतिष्ठान द्वारा आगरा-जयपुर-बीकानेर साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को बीकानेर पहुंचे 10 साइकिल यात्रियों के इस दल ने पंचशती सर्किल स्थित होटल बीकालाल में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए डॉ. नरेन्द्र पटवर्धन ने बताया कि रोजाना करीब 50 किमी साइकिल चला कर लोगों को साइकिल चला कर स्वस्थ रहने की सीख दी जाती है।

डॉ. पटवर्धन ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चाइल्ड लेबर, स्वच्छ भारत, इको फ्रेंडली, रक्तदान व अंगदान के साथ-साथ कोरोना से बचाव के उपाय वैक्सीन लगवाने के लिए पूरे रास्ते लोगों को जागरुक करने का कार्य किया गया।

Raja Hasan II Bollywood Singer II Hello Bikaner

82 वर्षीय काका महंदले व 73 वर्षीय जुगल राठी का दिखा जज्बा
आगरा-जयपुर- बीकानेर साइकिल रैली दल में 82 वर्षीय बुजुर्ग को साइकिल चलाकर बीकानेर आना तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना उनके सेवा के जज्बे को दर्शाता है। बीकानेर आयोजन प्रभारी अनिल सुखेजा ने बताया कि 82 वर्षीय काका महंदेल, 73 वर्षीय जुगल राठी, 70 वर्षीय भूषण आप्टे, 59 वर्षीय सविता भटावरे, स्वप्निल गुप्ते, निति दाम्ले, विश्वनाथ गोखले, अतुल गोपाल, डॉ. नरेन्द्र पटवर्धन, नन्दू भटावरे इस दल में शामिल हैं।

बीकानेर के प्रवीण सुखेजा ने बताया कि डॉ. बीसी घीया, डॉ. मुकेश आर्य, डॉ. परमिन्द्र सिरोही, डॉ. सौरभ अग्रवाल व डॉ. मोहित बंसल के मार्गदर्शन में बीकानेर से इस साइकिल रैली दल को जोड़ा गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page