दुबई । यमन की राजधानी सना में आज एक जांच चौकी के पास हवाई हमले में दो सैनिकों समेत
सात लोगों की मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सना से 10 किलोमीटर दूर पश्चिम मासाजेद जिले में लड़ाकू विमानों ने गैस स्टेशन के समीप बम गिराये जिसकी चपेट में एक कार के आ जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंठन सेना ने अभी तक इस हमले के संबंध में काेई भी टिपण्णी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंठन सेना ने सशस्त्र हउती विद्रोहियों को सना और यमन के उत्तरी भाग से हटाने के लिए कई बार हवाई हमले किए हैं। गठबंधन सेना ने मार्च 2015 से ही यहां गृह युद्ध समाप्त करने के लिए अभियान शुरू किया था। गृह युद्ध शुरू होने और गठबंधन सेना के यहां हस्तक्षेप करने के बाद अब तक कम से कम 10000 लोग मारे गये हैं।