हैलो बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् की बीकानेर शाखा की ओर से रविवार को पुष्करणा समाज की करीब चार सौ प्रतिभाओं को प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वर्ष 2016 और 2017 में विभिन्न परिक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जे.सी. पुरोहित ने कहा कि समाज को ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाना होगा। साहित्यकार शिवराज छंगाणी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य बड़ा रखना होगा। न्यायिक अधिकारी बुलाकीदास व्यास ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। लेखा अधिकारी ज्योतिबाला और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) उमाशंकर किराडू ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों में निरंतरता लाने की अपील की। उद्योगपति जगतनारायण कल्ला ने भी विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रूप किशोर व्यास की। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल किराडू व कमलेश पुरोहित ने किया।
बीस अगस्त को फिर पुष्करणा ब्राह्मण समाज संस्था (पीबीएसएस) की ओर होगा सम्मान
पुष्करणा ब्राह्मण समाज संस्था (पीबीएसएस) की ओर से बीस अगस्त को एक और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में कक्षा दस और बारह में वर्ष 2017 में उल्लेखनीय परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में होगा।