Share

बीकानेर hellobikaner.com संभाग के हनुमानगढ़ जिले के गाँव कोहला स्थित एस्सार पेट्रोल पम्प पर गुरुवार को कुछ युवकों ने पेट्रोल में पानी की मिलावट किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

 

 

हंगामे के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। विरोध जता रहे युवकों ने पम्प पर वाहनों में डाले जा रहे पेट्रोल की जांच करवाने की मांग की। तब तक वहां से न हटने की चेतावनी दी। सूचना मिलने पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवकों से समझाइश के प्रयास किए।

 

 

विरोध जता रहे युवकों का आरोप था कि पिछले कुछ दिनों से गांव कोहला स्थित पेट्रोल पम्प पर डाले जाने पेट्रोल में पानी की मिलावट होने की बात सामने आ रही थी। इसके चलते उन्होंने गुरुवार को उक्त पम्प से पेट्रोल डलवाकर अपने स्तर पर जांच की तो उसमें पानी की मिलावट होने की बात सामने आई। उन्होंने बताया कि इस पेट्रोल पम्प से अपने दुपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाने वाले करीब आधा दर्जन लोगों ने भी पेट्रोल में पानी की मिलावट होने की शिकायत की है। उनका कहना था कि पानी की मिलावट वाला पेट्रोल डलवाने से वाहन को भी नुकसान होता है।

 

 

 

अगर कोई वाहन चालक पम्प कर्मियों को शिकायत करता है तो उसके साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। उन्होंने मांग की कि मौके पर जिला रसद अधिकारी को बुलवाकर पेट्रोल की जांच करवाई जाए। पानी की मिलावट पाई जाती है तो पेट्रोल पम्प संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

 

 

जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक वे पेट्रोल पम्प से नहीं हटेंगे। उधर, पम्प संचालक संजीव यादव ने कहा कि सूचना मिलने पर वे पम्प पर पहुंचे और युवकों से कहा कि मशीन से जांच करवा लेते हैं। लेकिन हंगामा कर रहे युवक नहीं माने और अधिकारियों को बुलाने की बात पर अड़ गए।

 

 

पम्प संचालक ने कहा कि बारिश के दिनों में बाइक में तेल डलवाते समय अगर पानी की एक बूंद भी टंकी में चली गई तो पेट्रोल में मिला हुआ इथनॉल पानी के सम्पर्क में आने पर पानी बन जाता है। उनके पेट्रोल पम्प पर अलार्म लगे हुए हैं। अगर पानी की एक बूंद भी जाएगी तो अलार्म बजता है और मशीन बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि उनके पम्प पर किसी भी समय जांच की जा सकती है। पानी की एक भी बूंद पाई जाती है तो वे जिम्मेदार होंगे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page