hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में नकली पिस्टल दिखाकर आठ लाख रूपये लूटने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लेकिन पुलिस की तत्परता से पीडि़त को रूपये वापस मिल गये। जानकारी मिली है कि मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में साजिद नाम के व्यक्ति से सिमरन व समीर नाम के युवकों ने दो लाख रूपये लेने थे।
लेकिन सिमरन व समीर ने नकली पिस्टल दिखाकर उनसे आठ लाख रूपये ओर लूट लिए। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद होने के बाद पीडि़त थाने पहुंचा तो थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने सक्रियता दिखाई और लूटरे को डराया। जिस पर लूटरों ने फोन करके वापस लूट की राशि को पीडि़त तक पहुंचा दिया।
हालांकि इसको लेकर पीडि़त ने किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज करवाने पर मना किया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। एसपी कावेन्द्र सागर ने कहा कि इस प्रकार का काम गलत है। लेकिन पुलिस का डर काम आया। जिसकी वजह से यह लूट की वारदात बच गई।