
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा 3 फरवरी को केसरदेसर बोहरान से किल्चू रोड़ पर हुआ। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। इस संबंध में बीकासर गांव निवासी विनोद गिरी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने बताया कि अज्ञात वाहन ने उसके भाई की मोटरसाईकिल को टक्कर मारी। जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई। जिसे पीबीएम अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।