
Bikaner Corona Case Update
बीकानेर आज बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। इसको मिलाकर अब तक बीकानेर में कुल 72 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं। नया केस नोखा से सामने आया है, CMHO डॉ बीएल मीणा ने की पुष्टि।
इससे पहले बीकानेर में कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र अक्कासर और कोलायत के नोखा दैया में देखने को मिला था। मिल रही जानकारी के अनुसार प्रशासन अलर्ट हो चूका है। बीकानेर में आज गुरुवार को दोपहर में 230 जनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
जानकारी के अनुसार अभी जो मरीज पॉजिटिव आया है वह नोखा के पंचारिया चौक निवासी है, इसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी मुंबई स जुड़ी है।