हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, राजस्थान। राजस्थान में रीट परीक्षा के लिए आज 16 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सोमवार 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि वर्ष 2022 के बाद बोर्ड रीट परीक्षा का आयोजन इस बार करवाने जा रहा है।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 फरवरी को रीट परीक्षा 2025 का आयोजन करवाने जा रहा है। बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। सरकार के निर्देश पर पहले से ही रीट परीक्षा की आयोजन की तैयारी बोर्ड ने कर रखी है। सरकार के स्तर पर सभी जिलों में जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया जाएगा। इन जिलेवार समितियों के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे. परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। यदि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी तो परीक्षा को दो दिन करवाने पर भी विचार किया जा सकता है।
रीट परीक्षा के लिए वर्ष 2022 में अपात्र रहे अभ्यर्थी तो आवेदन कर सकते हैं. इनके अलावा नए अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. इस बार राज्य सरकार से निर्देश के अनुसार बीएसटीसी और बीएड कर रहे विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। ऐसे में बोर्ड का अनुमान है कि इस बार रीट परीक्षा 2025 के प्रथम और द्वितीय लेवल में 10 से 12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, लेकिन बीएसटीसी और बीएड कर रहे विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलने के बाद परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या बढ़कर 15 लाख तक पंहुच सकती है। वर्ष 2022 से पहले रीट के प्रमाण पत्र की वैधता 3 वर्ष तक थी, लेकिन 2022 के बाद रीट के प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन है।यही वजह है कि नए अभ्यर्थियों के अलावा 2022 में अपात्र रहे अभ्यर्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। रीट परीक्षा में प्राप्तांक का भर्ती परीक्षा के परिणाम के मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह केवल पात्रता परीक्षा है।
150 अंकों का होगा पेपर, 10 मिनट मिलेगा अतिरिक्त
बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रथम और द्वितीय लेवल में दो लैंग्वेज और बाल विकास, शिक्षण विधियां के अलावा गणित, विज्ञान सामाजिक अध्ययन शामिल हैं। पाठ्यक्रम में बदलाव और अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को ढाई घंटे का समय मिलेगा, ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त से 10 मिनट मिलेंगे। रीट परीक्षा में आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं की तरह ही ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प रखा गया है। यदि चार विकल्प में से परीक्षार्थी किसी से भी संतुष्ट नहीं हैं तो परीक्षार्थी को पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी यदि पांचवा विकल्प नहीं भरता है तो उसके नम्बर कट जाएंगे और यदि निर्धारित प्रश्नों तक भी अभ्यर्थी 5वां विकल्प नहीं भरता है तो उसे अपात्र भी घोषित किया जा सकता है।बता दें कि ओएमआर शीट जांच में किसी तरह की धांधली न हो, इसलिए ओएमआर शीट में पांचवे विकल्प की व्यवस्था की है।
दोनों लेवल के लिए 750 रुपए अदा करना होगा शुल्क
शर्मा ने बताया कि प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा के लिए 550-550 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि परीक्षार्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपए शुल्क अदा करना होगा। इसके साथ ही आवेदन के समय अभ्यर्थी जो फोटो आवेदन पत्र के साथ चस्पा कर रहा है, वही फोटो प्रवेश पत्र पर भी चस्पा करना होगा। यदि दोनों फोटो अलग अलग हुए या फोटो में कोई फर्क दिखा तो परीक्षार्थी के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है।