hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 1 से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने गुरुवार को इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से भर्ती संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को शुक्रवार तक अंतिम रूप दें। सर्दी के मौसम को देखते हुए आवश्यकता अनुसार हीटर व ब्लोवर कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध करवाए जाएं।

परीक्षा स्थल व ट्रैक की सफाई, मोबाइल टॉयलेट, फायर ब्रिगेड, पार्किंग व लाइट की व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार टेबल व कुर्सियां, टेंट तथा जनरेटर सैट से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेडियम के बाहर और भीतर आवश्यक जाब्ता तैनात करने के साथ रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टैण्ड, धर्मशालाओं में भी सुरक्षा प्रबंध के लिए निर्देशित किया।

भर्ती रैली स्थल के पास यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने, परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था तथा ऑटो रिक्शा व्यवस्था के लिए कहा। उन्होंने रैली के लिए तैयार ट्रैक को देखा व हाई जंप के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने को कहा।

शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों के सत्यापन करने के लिए आवश्यक कार्मिक नियुक्त करने के निर्देश दिए। भर्ती स्थल पर पीने के पानी हेतु टेंकर, रैली व अन्य स्थलों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति, सप्लाई लाइन का इंस्पेक्शन एवं सेफ्टी सर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी ली। रैली स्थल पर मेडिकल व्यवस्था, प्रवेश और निकास, रूट आदि की व्यवस्थाएं देखी।

इस दौरान एआरओ झुंझुनू के निदेशक कर्नल विकास सिरोही, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page