बॉलीवुड डेस्क hellobikaner.in बॉलीवुड में बादशाह के नाम से पहचान बनाने वाले शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स केस में फंसा हुआ है। बेटे आर्यन के ड्रग्स केस में फंसे होने का असर अब उनके पिता शाहरुख पर पड़ने लगा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बायजूस ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी है और तो और शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है। माना जाता है की शाहरुख को बायजूस के विज्ञापन से लगभग सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए मिलते थे। इसके अलावा शाहरुख दुबई टूरिज्म, ICICI बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, हुंडई जैसी करीब 40 कंपनियों का एंडोर्समेंट हैं।
ऐसा इसलिए हुआ क्युकी आर्यन की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने जिन विज्ञापनों को शाहरुख करते थे उनको टारगेट करना शुरू कर दिया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर बायजूस (BYJU’S) कम्पनी से सवाल किये की शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या संदेश दे रही है? क्या एक्टर अपने बेटे को यही सब सिखाते हैं।
BYJU'S का विज्ञापन कर देश के बच्चों को APP से शिक्षित होने का प्रचार करने वाला शाहरुख खान अपने बेटे को शिक्षित नहीं कर पाया।
— visu jain (@vishu545300) October 3, 2021
very poor apps … jiska ladka nasedi wo hmare tumhare bacho ko kya sikhayega
— mukesh Agarwal (@mukeshA28394488) October 5, 2021
Byjus की नयी टँग लाईन –
" बायजुस से पढाई इतनी करो, के आगे चल के माल खरीद सको।"
सौजन्य – किंग ऑफ ड्रगवुड (SRK)
🤣🤣🤣🤣😠
— Aniket (@AniketDeeGreat) October 4, 2021