
hellobikaner.com
बल्क एसएमएस का खर्च उम्मीदवार के खर्च में शामिल होगा
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान उम्मीदवारों द्वारा बल्क एसएमएस करने पर, उसका खर्च संबंधित उम्मीदवार के खर्चें में शामिल किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार चुनाव अभियान अवधि के दौरान उम्मीदवारों द्वारा प्रेषित किये जाने वाले बल्क मेसेज को आरओ या जिला चुनाव अधिकारी द्वारा पूर्व अनुमति लेनी होगी तथा इसकी लागत उम्मीदवार के खर्चें में शामिल की जायेगी। मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान राजनैतिक प्रगति के बल्क मेसेज का प्रसारण नहीं किया जायेगा।
———–
चुनाव के दौरान वास्तविक नकदी को लेकर एसओपी जारी
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनावों में बैंकों द्वारा स्वच्छ एवं वास्तविक नगदी के परिवहन के संबंध में एसओपी जारी कर पालना के निर्देश दिये हैं।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को बनाये रखने के लिये चुनाव प्रक्रिया के दौरान बैंक खातों से होने वाले संदिग्ध नकदी लेनदेन पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। चुनाव के दौरान 10 लाख से अधिक की नकद या निकासी की जानकारी आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को आयकर कानून के तहत कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
———-
चुनाव के लिये उम्मीदवार को अलग बैंक खाता खोलना होगा
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का हिसाब संधारित करने के लिये बैंक में अलग से बैंक खाता संधारित करना होगा तथा राशि का लेनदेन करने के लिये उसी बैंक खाते की चेक बुक भी इश्यु करवानी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जायेगी।