हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, दिल्ली। श्री भैरव नाथ भक्त मंडल चांदनी चौक की तरफ 7 जनवरी (रविवार) को दिल्ली में बाबा भैरवनाथ का मनमोहक दरबार सजाया जाएगा। प्रत्येक नववर्ष के पहले रविवार को आयोजित होने वाले वार्षिक जागरण के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इस बार राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर आयोजक संस्था पदाधिकारी काफी उत्साहित है।
मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले छठे वार्षिक जागरण में नागौर के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार महावीर सांखला और उनकी टीम शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा लोक कलाकार दुलारी देवी भी लोक भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगी। इसके अलावा धर्म से ओत – प्रोत मैजिक शो का भी आयोजन किया जाएगा।
संस्था पदाधिकारियों के मुताबिक राजस्थानी लोक संस्कृति को संजोने के लिए प्रत्येक वर्ष बाबा भैरवनाथ के जागरण का आयोजन किया जाता है। जिसमें भजन कलाकार से लेकर बाबा का श्रृंगार और प्रसाद खासतौर पर राजस्थान के कलाकारों से बनवाया जाता है।
बाबा कि ज्योत करने के लिए तोलियासर, बिग्गा और लखासर धाम से पुजारी खासतौर पर आते है और बाबा की पूजा अर्चना करते है। प्रत्येक वर्ष क्षेत्र से संबंध रखने वाले भक्तगण जागरण में शामिल होने के लिए दिल्ली के अलावा अन्य इलाकों से पहुंचते है।
आयोजकों ने बताया कि बाबा की भक्ति के साथ क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे से मिलने का मौका भी मिलता है।