हैलो बीकानेर। सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी की कक्षा नो (9) की छात्राओं ने रानीबाजार स्थित माँ माधुरी ब्रज-वारिस सेवा सदन में अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं किशन मूंधड़ा की देख-रेख में अपना-घर आश्रम का भ्रमण किया तथा निवास कर रहे प्रभुजी के लिए राशन का वितरण किया।
बाफना स्कूल के सी.ई.ओ.परमजीत बोहरा एवं कोर्डिनेटर एस. के. चोधरी, अध्यापिका प्रीती, स्टाफ दिनेश शर्मा एवं रविन्द्र ने बताया कि शाला में सलाद बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे पूजा मूंधड़ा, चेतना चांडक, राधिका अग्रवाल, करिश्मा लखाणी, पूनम गांग, मान्या दुबे एवं कनिका नाहटा ने प्रतियोगिता जीती थी और नन्ही बच्चियों ने नर-सेवा नारायण-सेवा के भाव से मिली इनामी राशि को अपना-घर आश्रम में आवासियों के राशन हेतु भेंट करदी ।
अपना-घर आश्रम अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने छात्राओं की अनूठी पहल एवं पारिवारिक संस्कारों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।