hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com      टोंक।  आईपीएल में सट्टेबाजी, सात आरोपियों में से दो न्यायिक अभिरक्षा में, एक पुलिस रिमांड पर आईपीएल मैचों में सट्टाबाजी करने के मामले में मालपुरा थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से अजमेर रोड पर की गई कार्यवाही में 6 लाख 60 हजार की राशि बरामद कर 10 मोबाइल व एक कार जब्त की है तथा मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा एक आरोपी को 20 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है आरोपियों से लगभग 10 करोड का रिकॉर्ड प्राप्त किया गया है।

 

 

 

 

पुलिस थाना मालपुरा टोंक: पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज के निर्देशन में 11 मई को जिला डीएसटी टीम की थी कारवाई, प्रकरण में अनुसंधान के दौरान अन्य आरोपियों के शामिल होने के सम्बन्ध में जानकारी मिलने पर 16 मई को कारवाई की गई, पुलिस जांच में हवाला के जरिये नोट के नम्बर दिखाकर भुगतान उठाने सम्बन्धी रिकॉड प्राप्त, समस्त लाईन देने वाले आकाओ व नीचे नियुक्त एजेन्टो के समस्त लेन देन की चैट प्राप्त, हवाले के जरिये नोट का नम्बर दिखाकर भुगतान उठाने का भी रिकॉर्ड प्राप्त, करोडो रूपये (दस करोड से भी ज्यादा का हिसाब किताब प्राप्त हुआ, थाना मालपुरा पर धारा 420, 120 बी भादस व 66 डी आईटी एक्ट एवं 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर तीन अन्य आरोपी को गिरफतार किया गया, 2 को न्यायिक अभिरक्षा व एक रिमांड पर भेजा गया, थानाधिकारी भुराराम खिलेरी ने दी जानकारी।

 

 

 

 

राजर्षि राज, पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशन में बुधवार को जिला डीएसटी टीम के मुखबीर खास से ऑनलाईन सट्टा के सम्बन्ध में आसूचना प्राप्त हुई। प्राप्त आसूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस रवि शर्मा के नेतृत्व में थाना मालपुरा की टीम द्वारा कस्बा मालपुरा में हैदराबाद, मुम्बई से लाईन लेकर अलग-अलग अंको पर ऑनलाईन सट्टा पर्ची लगाते हुये पाये जाने पर मौके से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page